Jaunpur News : राजस्व वाद, आइजीआरएस एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक संपन्न | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, आइजीआरएस एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक बुधवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण में गति लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री हेतु रोस्टर वाइज  कैंप लगाकर शतप्रतिशत  किसानो की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा किसी भी दशा में संदर्भों को डिफॉल्टर की श्रेणी में न जाने दें, सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने मंडल स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए  शिकायतों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ कुमार, इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारी गण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें