Jaunpur News : रिटायर्ड हवलदार फौजी का ग्रामीणों ने किया स्वागत | Naya Savera Network

  • इकलौते बेटे को सेना में अफसर बनाने की हैं तमन्ना
ए.एच. अंसारी
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम पूरनपुर निवासी हवलदार सैनिक जयप्रकाश राम के रिटायर्ड होने के बाद प्रथम बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बैन्ड बाजे गाजे के साथ माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। मालूम हो कि पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के जैसल में सेना में हवलदार पद पर तैनात रहे। जयप्रकाश राम गत 30 नवंबर को रिटायर्ड हो गये। उसके बाद वे गृह गांव के लिये रवाना हो गये। अपने गांव के सच्चे व अच्छे सपूत को देश की रक्षा करने में अपनी सेवाएं दे चुके हवलदार जयप्रकाश राम के घर आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्राम प्रधान राम समुझ यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण सैकड़ों दो पहिया वाहन के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए उनके अगवानी करने केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे पर फूल माला के साथ पहुंच गये और बैन्ड बाजे गाजे के साथ भारत माता की जय नारे लगाकर अपने भारत माँ के सच्चे सपूत का फूल मालाओं से स्वागत किया। खुले वाहन में खड़े होकर रास्ते भर जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे फूलों की वर्षा का जयप्रकाश राम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

  • गांव वालों का स्वागत मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि
अपने गांव के लोगों द्वारा किये गये अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन से अभिभूत होकर रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश राम का कहना था कि यह मेरी सैनिक सेवाओं का भरपूर उपलब्धि है। मुझे इतनी खुशी मिली है कि इसका बयां करने के लिए  मेरे पास शब्द नहीं है।

  • इकलौते बेटे को सेना का अफसर बनाने की है तमन्ना
रिटायर्ड फौजी ने कहा कि मेरे पास तीन बेटियां है व एक बेटा है। बेटियों को डॉक्टर बनाने की तमन्ना है तो वहीं अपने इकलौते बेटे अवनीश सक्सेना 9 वर्ष को पढ़ा लिखाकर सेना में अफसर बनाना जीवन का मेरा मुख्य लक्ष्य है। सेना में अपने 24 साल की सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में आरआर बटालियन में वर्ष 2006 से 2009 तक तैनात रहे। इसके बाद यूनाइटेड नेशन मिशन साउध अफ्रीका में 6 माह तक सेवा दिया। वर्ष 2001 पाकिस्तान वार डिक्लेयर यानी संभावित जंग को लेकर पंजाब बार्डर पर तैनाती हुई थी। अपने पिता हरिलाल जी को अपना आदर्श मानने हुए कहा कि मेरे पिता ने मुझे भारत मां की रक्षा करने के लिए मुझे सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने यह भी कहा कि अब घर रहकर गांव के बच्चों को पढ़-लिखकर सेना में भर्ती होने के लिये प्रेरित करूंगा ताकि बच्चे भारत मां की रक्षा करने में अपनी सेवाओं को दे सकें।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें