Jaunpur News : रिटायर्ड हवलदार फौजी का ग्रामीणों ने किया स्वागत | Naya Savera Network
- इकलौते बेटे को सेना में अफसर बनाने की हैं तमन्ना
ए.एच. अंसारी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम पूरनपुर निवासी हवलदार सैनिक जयप्रकाश राम के रिटायर्ड होने के बाद प्रथम बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बैन्ड बाजे गाजे के साथ माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। मालूम हो कि पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के जैसल में सेना में हवलदार पद पर तैनात रहे। जयप्रकाश राम गत 30 नवंबर को रिटायर्ड हो गये। उसके बाद वे गृह गांव के लिये रवाना हो गये। अपने गांव के सच्चे व अच्छे सपूत को देश की रक्षा करने में अपनी सेवाएं दे चुके हवलदार जयप्रकाश राम के घर आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्राम प्रधान राम समुझ यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण सैकड़ों दो पहिया वाहन के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए उनके अगवानी करने केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे पर फूल माला के साथ पहुंच गये और बैन्ड बाजे गाजे के साथ भारत माता की जय नारे लगाकर अपने भारत माँ के सच्चे सपूत का फूल मालाओं से स्वागत किया। खुले वाहन में खड़े होकर रास्ते भर जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे फूलों की वर्षा का जयप्रकाश राम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।- गांव वालों का स्वागत मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि
- इकलौते बेटे को सेना का अफसर बनाने की है तमन्ना
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News