Jaunpur News : पीएम श्रीविद्यालय स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न | Naya Savera Network
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के भदेवरा स्थित पीएम श्री विद्यालय के प्रांगण में पीएम श्री विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर मुख्य अतिथि सत्यानंद चौबे द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि पवन कुमार सिंह ने खेल कूद में प्रतिभाग़ कर रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि संध्या द्वितीय स्थान पर रही, बालक जूनियर वर्ग में अमन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रवि द्वितीय स्थान पर रहे, बालिका में प्राइमरी वर्ग में रागिनी प्रथम स्थान पर रही आंशिक द्वितीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और शिव दूसरे स्थान पर रहा। संचालन जफर अब्बास ने किया। इस दौरान अफजाल अंसारी, सुरेंद्र सिंह, खेल शिक्षक सचिन, रामनारायण यादव, ममता, रूबी, दुर्गेश इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप चौहान ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News