Jaunpur News : टीडी इंटर कॉलेज के तालाब का होगा सौंदर्यीकरण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास विधिविधान पूर्वक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य ने किया। श्रीमती मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे आसपास का वातावरण अत्यंत शुद्ध एवं स्वच्छ रहेगा। तालाब के किनारे आम जनमानस टहल घूम सकते हैं।
प्रधानाचार्य डॉ सत्यप्रकाश सिंह, विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह ने बुके भेंटकर अध्यक्ष का स्वागत किया। परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह एवं मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह मेरे प्रधानाचार्य काल का स्वर्णिम क्षण है कि इस प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण आज पुनीत अवसर पर होने जा रहा है। हम अत्यंत अभिभूत एवं हर्षित हैं। विद्यालय स्टाफ के साथ आम जनमानस भी इस तालाब के पर्यावरण से लाभान्वित होगा। अंत में प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने आगतजनों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में रामसूरत मौर्य, समाजसेवी अतुल सिंह, प्रमोद सिंह ठेकेदार, सभासद जितेंद्र कुमार एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।