Jaunpur News : समाजसेवी रामकृपाल तिवारी के निधन से शोक की लहर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत सियरावासी गांव निवासी समाजसेवी तथा ग्राम प्रधान अवधेश तिवारी के पिता राम कृपाल तिवारी की आज 78 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे तीन पुत्रों , तीन पुत्रियों ,पौत्र तथा पौत्रियों से भरापूरा परिवार छोड़ गए। 1995 में जब क्षेत्र के लोग शादी विवाह या अन्य कार्यक्रमों में कार्ड छपाने के लिए जौनपुर जाते थे,उस समय उन्होंने घनश्यामपुर में वाराणसी प्रिंटिंग प्रेस की शुरुआत की थी। वे अत्यंत सरल ,मृदु, व्यवहार कुशल तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे । यही कारण है कि उनके निधन की खबर मिलते ही सैकड़ो लोग उनके घर पहुंच गए। देर रात वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अंत्येष्टि की गई। इस अवसर पर उनके पुत्र अवधेश तिवारी तथा संतोष तिवारी के अलावा राजाराम तिवारी, भागवत तिवारी, अमरनाथ तिवारी, सदापति तिवारी, राम शिरोमणि तिवारी, रमाशंकर तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, राजकुमार तिवारी, रामकीर्तास तिवारी, केसरी प्रसाद तिवारी, राधेश्याम तिवारी, पौत्र जनार्दन तिवारी, धीरज तिवारी अंकित तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। रामकृपाल तिवारी के निधन पर कृष्णदेव, दुबे ,अनिल दुबे, पत्रकार सुभाष पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, ग्राम प्रधान हरसू पाठक, सरपंच कैलाश नाथ पांडे, श्रवण तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, विनय तिवारी,अवधेश यादव, कृष्णमुरारी मिश्रा, सुरेश पांडे, सूर्य प्रकाश पांडे, बृजेश पांडे, सोनू तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।