Jaunpur News : लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर मेन द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को स्थान सत्या निवास उर्दू बाज़ार में पोलियो बूथ शिविर आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मदन मोहन वर्मा व डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया गया। इस बूथ पर लगभग 146 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है, फिर भी पड़ोसी देशों में पाए गए पोलियो के केसों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती देशों में हो रहे इन प्रकरणों से भारत देश में इसके प्रसार की आशंका है इस स्थिति में विद्यमान चुनौती को देखते हुए नियमित टीकाकरण व पोलियो की खुराक ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च 2014 को भारत पोलियोमुक्त घोषित कर रखा है जिसे बरकरार रखने के लिए हमारी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर सचिव, मण्डल चेयरमैन प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, मनोज चतुर्वेदी, कविता वर्मा, डब्ल्यूएचओ के एएसएमओ डा अभिजीत जोसे, यूएनडीपी शेख़ अफज़ल, योगेश साहू, आगंबाड़ी पूनम जायसवाल, ममता गुप्ता, आशा सपना साहू सुपरवाइजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News