Jaunpur News : ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित ककरहवा के समीप अमाई निवासी आंसू पाल उर्फ चितू 25 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण पाल घर से किसी काम से जंघई गया हुआ था। वापस लौटते समय वह जैसे ही ककरहवा के समीप पहुचा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे गिरकर लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए मछलीशहर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक 4 दिन पहले मुंबई से कमाकर घर लौटा था। वह 5 भाइयों में चौथे नम्बर पर था। मृतक बालक की माँ कमला देवी व स्वजनों के करुण-क्रंदन से कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें