Jaunpur News : नि:शुल्क निसन्तानता परामर्श शिविर का हुआ आयोजन | Naya Savera Network
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा स्थित सूर्या हॉस्पिटल में नि:शुल्क निसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन हुआ जहां लगभग 100 निसंतान दंपतियों को नि:शुल्क परामर्श देते हुये आधुनिक तकनीक के जरिए संतान प्राप्ति की सुविधाओं की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि मिश्रा ने बताया कि जौनपुर स्थित शकुंतला आईवीएफ सेंटर की संचालक और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शकुंतला यादव ने निसंतान महिलाओं और उनके जीवन साथी को आईवीएफ तकनीक की जानकारी देते हुये उससे संतान प्राप्ति की सुविधा के बारे में बताया।
वहीं डॉ शकुंतला यादव ने कहा कि देश की जानी-मानी आईवीएफ कंपनी इंदिरा आईवीएफ के साथ मिलकर जौनपुर में शकुंतला आईवीएफ सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसके जरिए जनपद सहित आस-पास की निसंतान दंपतियों को लाभ पहुंचाना उद्देश्य है। शाहगंज क्षेत्र के लोगों को इस तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए यहां शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News