Jaunpur News : दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का भव्य आगाज | Naya Savera Network
सामूहिक विवाह में 501 जोडे़ परिणय-सूत्र में बंधे, वंचितों को मिला योजनाओं का लाभ
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में शनिवार को बदलापुर महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं उर्जा एवं प्रभारी मंत्री एके शर्मा, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, विधायक मड़ियाहूं डा आरके पटेल, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र एवं मौनी बाबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रभारी मंत्री ने लगभग 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया गया। उन्होने ग्राम पटटी दयाल में वर्कशाप का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनार्न्तगत स्वीकृत ऋण के तहत 7 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अर्न्तगत 3 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया। 7 किसानो को टैक्टर की चाभी देकर कस्टम हायरिंग सिस्टम अनुदान से लाभान्वित किया। प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। 11 दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह वैदिक मत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहितों को पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की । सभी वर-वधुओं को उपहार तथा गृहस्थी की सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरूआत बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बदलापुर महोत्सव के शानदार भव्य आयोजन में योगदान देने वाले जनपदस्तरीय अधिकारियों से लेकर आम जनमानस में एक उत्साह दिख रहा है। विधायक बदलापुर के नेतृत्व में तेजगति से विकास हो रहे हैं। विधायक बदलापुर ने कहा कि इस भव्य महोत्सव का उददेश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान और उन्हे मंच उपलब्ध कराना साथ ही गरीब घर की बेटियों को अपनी बेटी के समान विवाह कराना। पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में शनिवार को बदलापुर महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं उर्जा एवं प्रभारी मंत्री एके शर्मा, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, विधायक मड़ियाहूं डा आरके पटेल, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र एवं मौनी बाबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रभारी मंत्री ने लगभग 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया गया। उन्होने ग्राम पटटी दयाल में वर्कशाप का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनार्न्तगत स्वीकृत ऋण के तहत 7 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अर्न्तगत 3 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया। 7 किसानो को टैक्टर की चाभी देकर कस्टम हायरिंग सिस्टम अनुदान से लाभान्वित किया। प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। 11 दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह वैदिक मत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहितों को पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की । सभी वर-वधुओं को उपहार तथा गृहस्थी की सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरूआत बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बदलापुर महोत्सव के शानदार भव्य आयोजन में योगदान देने वाले जनपदस्तरीय अधिकारियों से लेकर आम जनमानस में एक उत्साह दिख रहा है। विधायक बदलापुर के नेतृत्व में तेजगति से विकास हो रहे हैं। विधायक बदलापुर ने कहा कि इस भव्य महोत्सव का उददेश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान और उन्हे मंच उपलब्ध कराना साथ ही गरीब घर की बेटियों को अपनी बेटी के समान विवाह कराना। पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News