Jaunpur News : भैंस भी ले गये पशु पालक का सिर भी फोड़ा | Naya Savera Network
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में बीती रात रामकरन पाल अपने पशुशाला में सोये थे। इसी दौरान पिकअप वाहन लेकर पहुंचे चोरों ने उनकी भैंस को खोलने लगे। जब खटपट की आवाज हुई तो पशुपालक जग गया और उसने देखा कि चोर उसकी भैंस को खोलकर पिकअप में लादकर ले जा रहे हैं। उसने रोकने की कोशिश की तो पिकअप से पत्थर चलने लगा जिससे उसके सिर में चोट लग गई तो पशुपालक ने पिकअप का पीछा करना छोड़ दिया। पशुपालकों ने दो और भैंसों के खोला था लेकिन लाद नहीं पाए थे। फिलहाल सूचना पुलिस को दे दी गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News