Jaunpur News : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का कार्य सराहनीय : ज्ञान प्रकाश सिंह | Naya Savera Network
- डालिम्स सनबीम स्कूल में विज्ञान, कला प्रदर्शनी, फन फेट का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हमाम दरवाजा स्थित डॉलिम्स सनबीम स्कूल में विज्ञान, कला प्रदर्शनी और वार्षिक फैन फेट का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र, छात्राओं के द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के माडलों को बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिह, विशिष्ट अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेन्द्र देव सिंह का स्वागत मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य एवं डॉलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों की विज्ञान और कला प्रदर्शनी उत्कृष्ट है। उन्होंने बच्चों भविष्य में इसी लगन और मेहनत से कार्य करने को कहा जिससे हमारा भारत विश्व के मानचित्र पर अपना अलग स्थान प्राप्त करे।
विशिष्ट अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेन्द्र देव सिंह ने डॉलिम्स परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमको पूर्ण विश्वास है कि इस विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं देश में अपना एक अलग मुकाम बनाकर विद्यालय एवं जनपद का नाम रौशन करेगी। फैन फेट में बच्चों ने अपने अभिभावकों से साथ आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया। यही बच्चों को मैजिक शो बहुत पसंद आया। इस अवसर पर समाजसेवी जितेन्द्र यादव, डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. अलका गुप्ता, नवाल अहमद, समीर अस्थाना, सबा खान, दुर्गेश दूबे, रानू पाण्डेय, मो. आसिफ, इकराम हसनैन आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News