Jaunpur News : पुलिस लाइन में किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये। ड्रिल के दौरान आशु गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया। ड्रिल के रिहल्सल से पुलिस बल को आने वाले किसी भी परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक, देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, सलमान खान, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, अनुपम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।