Jaunpur News : साढ़े 6 लाख बच्चों को 5 दिन में पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप | Naya Savera Network
सघन पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक
8 से 16 दिसम्बर तक चलेगा अभियान
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक हुई। 8 से 16 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अभियान जनपद में संचालित किया जायेगा जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जायेगी, इसके लिये जनपद में 8 दिसम्बर पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जायेगी। फिर 9 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक घर-घर पोलियो टीम जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी और 16 दिसम्बर को बी.टीम एक्टीविटी की जायेगी जिसमें अभियान के दौरान बाहर चले गये बच्चों को पुनः टीम जाकर दवा पिलायेगी। जनपद में कुल 1910 पोलियो बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर जाने के लिए कुल 1235 पोलियो टीम का गठन किया गया है। साथ ही बस स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले चौराहों, रेलवे स्टेशन के लिए कुल 108 पोलियो टीम का गठन किया गया है। ईंट-भट्ठों पर दवा पिलाने के लिए कुल 52 पोलियो टीम का गठन किया गया है। जनपद में इस दौरान कुल 0-5 वर्ष के बच्चों 6,26,966 को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है एवं घर-घर जाने वाली टीम जनपद के कुल 7,49,928 परिवारों को भ्रमण कर अगले 5 दिनों में पोलियो खुराक पिलायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये शत्-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वि, रा राम अक्षयबर चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ, सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक एवं डब्लूएचओ के एसएमओ, यूनिसेफ डीएमसी, यूएनडीपी वैक्सीन मैनेजर आदि उपस्थित रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News