Jaunpur News : आयुक्त ने की 5 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात आयुक्त की अध्यक्षता में जनपद में 5 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, खेलों इन्डिया योजना के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल, आयुष चिकित्सालय निर्माण, रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा परिवर्तकों के क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त परिवर्तक लगाने, जर्जर तार बदलने, आरडीएससके द्वितीय फेज के अर्न्तगत कराये जा रहे कार्यों, आईटीआई सिद्दीकपुर निर्माण कार्य, राजकीय बालिका कालेज मल्हनी आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिस भी कार्यदायी संस्था, अधिकारी, ठेकेदार, अथवा सम्बन्धित के स्तर से शिथिलता बरती जाएगी, उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में आयुक्त ने सेतु निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे सेतु, पहुंच मार्ग, उपरिगामी सेतु के निर्माण में तेजी लाने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुये उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल को जून 2025 तक पूर्ण कराने तथा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिया। साथ ही सिल्ट सफाई के कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश एक्सईएन सिंचाई को दिया।