Jaunpur News : जौनपुर में 33.47 करोड़ रूपये में बनेगा केन्द्रीय विद्यालय | Naya Savera Network
- खेल मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जौनपुरवासियों को दिया नायाब तोहफा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रयास के बाद विगत 6 दिसम्बर को केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, पूरे देश में 85 नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है। इन 85 केन्द्रीय विद्यालयों में अपने उत्तर प्रदेश में 5 विद्यालय खुलने की संस्तुति हुई है जिसमें अपने जौनपुर को भी सौगात मिली है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर के सदर विधायक गिरीश चन्द्र यादव ने सोमवार को अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान कही।
साथ ही आगे बताया कि इसके लिये शाहगंज रोड पर प्रयागीपुर में आईटीआई परिसर में भूमि आवंटित हो गयी है। पिछले 3 वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने की हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था, उसको मैंने पूरा किया और जितनी भी बाधा थी, उसको एक-एक करके दूर करने का प्रयास भी किया। आज मुझे यह कहते हुये गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री के आशीर्वाद से जौनपुर के विकास में एक नया अध्याय लिखा गया है।
श्री यादव ने बताया कि इन सभी विद्यालयों के लिये 5872.08 करोड़ रूपये (जिसमें 2862.71 करोड़ रूपये निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु तथा इसके परिचालन हेतु 3009.37 करोड़ रूपये) स्वीकृत किये गये हैं। यह सभी विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप होंगे। इसमें जौनपुर के विद्यालय का बजट लगभग 33.47 करोड़ रूपये होता है। यह विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप परियोजना को लागू करते हुए प्रशासनिक ढांचा तैयार करेगा। इसके अंतर्गत जौनपुर के विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेंगे और 63 अध्यापक सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी जिससे इतने लोगों को अस्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं एवं गतिविधियों को पूर्ण करने में परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अधीन केन्द्रीय विद्यालय संगठन इन केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन करता है जो मुख्य रूप से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों, सेना एवं अर्धसैनिक बलों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों, पिछड़े एवं दूर-दराज के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देता है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति-2020 के तहत सभी केंद्रीय विद्यालय 'पीएम श्री' विद्यालय की श्रेणी में नामित है। केन्द्रीय विद्यालय अपनी अच्छी शिक्षण व्यवस्था, आधुनिकतम ढांचागत निर्माण एवं शिक्षा में नवाचार के लिए पूरे देश में लोकप्रिय है। यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित होते हैं और केन्द्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन और परिणाम लगातार सबसे अच्छे रहते हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, डॉ रामसूरत मौर्य, पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद नन्द लाल यादव, सभासद बसंत प्रजापति, नीरज राय, प्रदीप तिवारी, कार्यालय प्रभारी डा. ब्रह्मेश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News