Jaunpur News : जौनपुर में 'परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024' सफलतापूर्वक सम्पन्न | Naya Savera Network
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन पूरे जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कुल 125 विद्यालयों को सर्वे का केंद्र बनाया गया था तथा 133 ग्रेड की परीक्षा संपन्न करायी गयी। इसके बाद ग्रेड 3 के 42 केंद्र, ग्रेड 6 के 39 केंद्र तथा ग्रेड 9 के 52 केंद्र बनाए गए थे। फील्ड इन्वेस्टिगेटर का कार्य डायट के प्रशिक्षुओं ने किया। सर्वेक्षण में डीएलसी उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ. विनोद शर्मा तथा एससीईआरटी ऑब्जर्वर आनन्दकर पाण्डेय ने केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। एडीएलसी प्रवक्ता डायट धर्मेन्द्र शर्मा तथा वरुण कुमार को बनाया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित डायट के समस्त प्रवक्ता ने सर्वेक्षण में अतुलनीय सहयोग प्रदान किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News