Jaunpur News : दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कठोर सजा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला अपर सत्र न्यायाधीश विशेष पॉस्को एक्ट उमेश कुमार द्वितीय ने दुष्कर्म के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर कारावास से दंडित करने का आदेश पारित किया। अभियोजन पक्ष की पैरवी शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी एवं रमेश चंद्र पाल ने किया। मंगलवार को जिला अपर सत्र न्यायाधीश विशेष पॉस्को एक्ट उमेश कुमार द्वितीय ने अपने आदेश में लिखा कि अभियुक्त मो. अरमान शाह उर्फ अरमान खान को धारा 3(2)वी अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के आरोप से दोषमुक्त किया जाता है लेकिन धारा 363, 366, 328 व 376 आईपीसी की धाराओं में दोषी पाए जाने पर 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा दी जाती है क्योंकि अभियुक्त जमानत पर है ऐसे में जमानतदारों को तत्काल सूचना देकर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया।