Jaunpur News : शाहगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 13 मामले निबटे | Naya Savera Network

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां उन्होंने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाय।
तहसील में कुल 121 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें राजस्व विभाग 89, पुलिस विभाग 15, आपूर्ति विभाग 9, विकास विभाग 4, चकबंदी विभाग 4 जिसमें से 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित कर शेष को सम्बंधित अधिकारियों को हस्थान्तरित करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, मंडी सचिव गुलाब सिंह, एसडीओ विद्युत धर्मेन्द्र गुप्ता, चिकित्सक अधीक्षक डा रफीक फारुकी समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष, राजस्व कर्मी समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें