Jaunpur News : खिलाड़ियों को समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने दिया 100 ट्रैक शूट | Naya Savera Network
- पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं खेल रैली में बच्चों ने दिखाया दमखम
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर विकास क्षेत्र सिरकोनी में वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्वलित करते हुये गुब्बारे हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण एवं पूर्ण विकास होता है, इसलिए सदैव पढ़ाई के साथ खेल को खेलते रहना चाहिए।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने सिरकोनी विकास क्षेत्र के परिषदीय खिलाड़ियों को भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा प्रदत्त 100 ट्रैक शूट भी वितरित किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं बेहद प्रतिभाशाली और सौभाग्यशाली हैं जिन्हें यह अवसर मिला है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खेल के माध्यम से अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना जैसे गुण विकसित होते हैं।
खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम प्रधान सुचिता सिंह ने कहा कि विजयी होने के बाद अभिमान नहीं करना चाहिये और हारने पर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रति ईर्ष्या का भाव भी नहीं रखना चाहिये। इसके पहले अतिथियों ने फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। खेल प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में धीरज चौहान, 200 मीटर बालक वर्ग में शिवम, 600 मीटर में शिवम यादव, बालिका वर्ग के 200 मी बालिका वर्ग में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डिसकस बालक वर्ग में शिवम प्रथम एवं धीरज द्वितीय आये। गोला फेंक में शिवम यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में डिसकस थ्रो में काजल यादव एवं गोला फेंक में कोमल यादव प्रथम आयी। इसके अलावा खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुईं।
खेल प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जिला व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय सिंह रहे। इस अवसर पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के साथ लाल साहब यादव, राजेश बहादुर सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, राकेश पांडेय, साजेश सिंह, पंकज सिंह, राधेश्याम यादव, मनोज यादव, विक्रम प्रकाश यादव, उषा यादव, छाया सिंह, निरूपमा सिंह, कुमुदिनी अस्थाना, मालविका सिंह, साधना चतुर्वेदी, ओम प्रकाश, संजय सिंह, पवन सिंह, अतुल सिंह, अनिल कनौजिया, भारती सिंह, जगदीश चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुचिता सिंह एवं संचालन राम मिलन ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News