Hyderabad News : डिप्टी सीएम "लहू बोलता भी है" पुस्तक का विमोचन करेंगे 5 दिसंबर को | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मुसलमानों की भूमिका पर "लहू बोलता भी है" किताब एक बार फिर चर्चा में है। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू 5 दिसंबर को रवीन्द्र भारती, हैदराबाद में दोपहर दो बजे प्रमुख समाजवादी विचारक सैयद शाहनवाज अहमद कादरी द्वारा लिखित पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगे। इस पुस्तक के हिन्दी और उर्दू संस्करण पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। अंग्रेजी में पुस्तक का परवेज़ आलम सिद्दीकी (जौनपुर) ने अनुवाद किया है।
इस किताब के बारे में लेखक सैयद शाहनवाज अहमद कादरी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास लिखने में मुस्लिम देशभक्तों की उपेक्षा की गई है। इस पुस्तक के माध्यम से पिछले सभी पूर्वाग्रहों और विकृतियों से बचते हुए देश की आजादी में मुसलमानों के योगदान को इंगित करने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से देशभर से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात और अज्ञात लोगों के बारे में बताया गया है। अब इस अंग्रेजी संस्करण में देश भर के सभी मुस्लिम देशभक्तों के नाम और उनके बलिदानों का संग्रह किया गया है। कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू के साथ राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्री श्रीधर बाबू, वन व पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा, परिवहन और बीसी कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर , सांसद आर रघुराम रेड्डी और बी महेश कुमार गौड़ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद मौलाना उबैद उल्लाह आजमी, प्रमुख समाजवादी विचारक और लेखक रघु ठाकुर, राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान, इतिहासकार और लेखक सैयद नासिर अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुरेश खैरनार, सुप्रीम कोर्ट के वकील मोहम्मद इरशाद अहमद और पीएमएफ के संस्थापक और अध्यक्ष सिराजुन रहमान भाग लेंगे।