Haidrabad News : गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। शहर में हो रहे गिरजा शंकर दीक्षित ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल क्रिकेट टीम जी टी बी नगर सायन कोलीवाड़ा मुंबई ने 4 दिसंबर 2024 बुधवार को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीएनएचएस क्रिकेट टीम ने दीक्षित क्रिकेट अकादमी के खिलाफ 46 ओवर में बेहतरीन 238 रन बनाएं।सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें युसूफ शेख, हिमांशु धमाल, अंश दुबे, हर्षिल सिन्हा, सुधांशु पाल, सुमित सिंह, और जुनैद खान ने बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।हालांकि दीक्षित क्रिकेट अकादमी ने 48 ओवर में 239 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया, सबसे शानदार 125 रन बनाने वाले सरवन रेड्डी ने मैन ऑफ द मैच पर भी कब्जा कर लिया। GNHS क्रिकेट टीम के कोच सुजीत सिन्हा ने बताया कि गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती माधवी मैम स्कूल के बच्चे खेल जगत में अपना, अपने परिवार, अपने समाज, अपने स्कूल, अपने देश का नाम रोशन कर सके इसलिए उन्होंने स्कूल से क्रिकेट खेलने के लिए अनुमति देकर टूर्नामेंट खेलने में बहुत ही मदद की जो खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने में प्रोत्साहन मिलता हैं। टीम को यह सुनहरा अवसर देने के लिए सभी खिलाड़ियों और कोच सुजीत सिन्हा ने मैम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।