Entertainment News: इश्तियाक शेख बंटी निर्देशित 'चटोरी बहू' फुल मूवी 6 घंटा में ही एक मिलियन क्लब में शामिल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म 'चटोरी बहू' फुल मूवी को मात्र छः घंटा में ही एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं। यानि कि यह फिल्म मात्र 6 घंटे में ही एक मिलियन क्लब में शामिल होकर कृतिमान स्थापित कर दिया है। यह फुल मूवी रिलीज होते ही काफी वायरल हो गई है और जल्द ही 10 मिलियन क्लब में शामिल होने वाली है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, प्रकाश जैस, ज्योति मिश्रा ने कमाल का धमाल मचाया है। जोकि देखते ही बनता है। यह फ़िल्म बीफोरयू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है।
इस फिल्म को लेकर के इश्तियाक शेख बंटी कहा कि ' फ़िल्म "चटोरी बहू' एक संपूर्ण पारिवारिक फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। इसकी मेकिंग और शूटिंग करते समय बहुत मजा आया था। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है। दर्शकों का बेपनाह प्यार मिलने और मात्र 6 घंटे में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिलने पर मैं सभी दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।'
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म 'चटोरी बहू' के निर्माता संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। कथा पटकथा व संवाद अरबिंद तिवारी ने लिखा है। कांसेप्ट संदीप सिंह का है। मुख्य कलाकार स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, प्रकाश जैस, ज्योति मिश्रा, साहिल सिद्दीकी, सोनाली मिश्रा, विद्या सिंह, वंदना दुबे, कंचन मिश्रा, प्रिय दीक्षित, अनु ओझा, पल्लवी कोहली, भूपेंद्र सिंह हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार अरबिंद तिवारी, प्यारे लाल यादव कवि हैं। संकलन धरम सोनी, छायांकन डी.के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, आर्ट डायरेक्टर - अंजनी तिवारी हैं। म्यूजिक, सैटेलाइट और डिजिटल पार्टनर बीफोरयू भोजपुरी है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi