Mumbai News: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले मुंबई में कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी, देवेंद्र फडणवीस खास तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान पहले से ही देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम के पद के लिए आगे चल रहा था। इस बैठक में खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को कोर कमेटी की ओर से हरी झंडी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, अब देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, भाजपा कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है।