Delhi News : HMSI Production द्वारा HMSI TALENT FEST 2024 का आयोजन | Naya Savera Network
हिमांशु यादव @ नया सवेरा
दिल्ली। HMSI PRODUCTION एक ऐसा प्रोडक्शन है। जहां पर आपके हुनर को दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म दिया जाता है। जैसे डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले, बस इतना ही नहीं HMSI PRODUCTION न्यू डायरेक्टर, न्यू सिंगर, न्यू फिल्म टेक्नीशियन, न्यू म्यूजिक कम्पोज़र्स जैसे हुनर को भी प्लेटफॉर्म देता है। जैसे कि कलाकार की कोई उम्र नहीं होती वैसे ही हमारे यहां हुनर को दिखाने की कोई उम्र नहीं, आपको HMSI PRODUCTION में कोई अमाउंट नहीं देना होता है।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर या कोई भी हिडेन चार्ज नहीं किया जाता हैं,आप कह सकते है HMSI PRODUCTION के साथ जुड़ने से आपको फ्री ऑफ कास्ट एक अच्छा डांसर, सिंगर, मॉडल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले, एक्टर बनने का मौका मिल सकता है। HMSI Production द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है HMSI TALENT FEST 2024 Grand Finale दिल्ली इस शो को ऑर्गेनाइज कर रही है जया पटेरिया मैनेज्ड बाय अनामिका विश्वकर्मा फाउंडेड बाय दानिश मिर्जा इस शो के जरिए बच्चे अपना टैलेंट शो कर सकते हैं इस शो में किसी भी तरह के कोई चार्ज नहीं है इसकी लोकेशन अभी दिल्ली है इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु में HMSI TALENT FEST 2025 को किया जाने वाला है। इसका उद्देश्य यह है कि भारत में अलग-अलग तरह की कलाएं पाई जाती हैं ऐसे बहुत से बच्चे हैं ।
जिनमें बहुत सारी कलाएं हैं जो अपना टैलेंट सही जगह पर प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं तो हमसी टैलेंट शो के जरिए उन बच्चों को वह प्लेटफार्म मिलेगा जहां उन्हें अपना रियल टैलेंट शो करना है इस टैलेंट शो के लिए पार्टिसिपेट करने के लिए ऐज क्राइटेरिया नहीं है 12 साल के बच्चे से लेकर 65 साल तक के लोग या उससे ज्यादा या उससे कम भी इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं इस टैलेंट शो में मुख्य रूप से डांस, सिंगिंग, एक्टिंग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले और भी कई तरह के टैलेंट शो किए जा रहे हैं तो अगर यहां पर कोई ऐसा है जो अब इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए इंटरेस्टेड है तो अगला इवेंट बेंगलुरु में होने जा रहा हैं तो आप HMSI PRODUCTION KI INSTAGRAM I'D KO FOLLOW करें वहां आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी। हमारी इंस्टा आईडी HMSI Production के नाम से आपको मिल जाएगी व्हाट्सएप और कॉलिंग नंबर है 9522260863 आज HMSI PRODUCTION के GRAND FINALE में 40 प्रतिभागियों को इस पड़ाव तक पहुंचने का मौका मिला। प्रतिभागियों को जज कर रहे है जयदेव जोनवाल जी, देव जी, जानवी जायसवाल जी। प्रतिभागियों ने बहुत धूम मचाई अपने हुनर को एक बेहतर अंदाज में प्रदर्शित किया।
40 प्रतिभागियों में से 3 प्रतिभागियों को विनर घोषित किया गया। Frist prize 🏆 - प्रिया, Second prize 🥉 सिमरन विश्वकर्मा, Third prize 🥉- पूर्वी धरा, Frist prize पाने वाले को कैश prize 5100/- के साथ साथ HMSI PRODUCTION आपको लेकर जाएंगे web series, और song वो भी सेलिब्रिटी के साथ रिलीज करने । तो बताओ मज़ा आया ना HMSI PRODUCTION के साथ जुड़ने में। ऐसे ही हमसे जुड़ते रहिए क्योंकि HMSI PRODUCTION का आपको देता रहेगा नए नए अवसर। तो आप HMSI PRODUCTION KI INSTAGRAM I'D KO FOLLOW करें वहां आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।