Bhayandar News : मोरछड़ी परिवार का द्वितीय श्री श्याम महोत्सव संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मोरछड़ी परिवार, तिरुपति पूजा,भायंदर पूर्व का द्वितीय श्याम महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार,अखंड ज्योत,छप्पन भोग,महाप्रसाद,इत्र-पुष्प वर्षा एवं भजन संध्या का समावेश था। श्री श्याम बाबा की झांकी का स्वरूप देखते ही बन रहा था साथ ही अलवर, राजस्थान से श्वेता शर्मा, कोटा, राजस्थान से राहुल-आशीष एवं आमंत्रित स्थानीय भजन कलाकार मैं गोविंद शर्मा,प्रियंका खेतान,महेश पुरोहित,योगेश सुरेका ने अपने अपने भजनों के माध्यम से आए श्याम भक्तों में शमा बांध दिया। म्यूजिशियन हनुमान ग्रुप एवं साउंड लाला ग्रुप ने भी भजन संध्या में कलाकारों का बखूबी साथ दिया। राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व विधायक गीता भरत जैन,भाजपा 145 विधानसभा प्रभारी एडवोकेट रवि व्यास,आरपीएफ भायंदर वरिष्ठ निरीक्षक मदनलाल कटारिया,पूर्व नगरसेविका सुमन रमेश कोठारी, नीला सोंस,सुरेश खंडेलवाल,सुशील अग्रवाल, समाजसेवी संदीप चिरानिया, मोजेस चिनप्पा,बिल्डर आशीष संघवी एवं सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारी की गौरवशाली उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोरछड़ी परिवार के मुख्य टीम के सदस्य विकास केडिया,कमल अग्रवाल,