Bareilly News: नाथ कॉरिडोर मार्ग का अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने एवं सफाई के दिया निर्देश | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। महानगर बरेली में 7 शिव मंदिरों को जोड़ते हुए बनाये जा रहे नाथ कॉरिडोर परियोजना के अन्तर्गत बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए. के साथ अधिकारियों ने कुछ हिस्से में से त्रिवटी नाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर तक पैदल भ्रमण कर मार्ग के अवरोध हटाने एवं नाथ कॉरिडोर मार्ग पर स्थित रेलवे व अन्य सरकारी विभागों की दीवारों पर बरेली विकास प्राधिकरण व नगर निगम को पेन्टिग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
विगत दिनों अधिकारियों को मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्देश दिये गये कि सभी सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरे नाथ कॉरिडोर मार्ग का पैदल निरीक्षण कर कॉरिडोर मार्ग पर प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय परीक्षण कर लें।और जो भी अवरोध हो उसे हटवा कर अपनी योजना को मूर्त रूप दें।
इसी क्रम में त्रिवटीनाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया। अधिकारियों ने पैदल निरीक्षण में यह पाया कि त्रिवटीनाथ मंदिर से नैनीताल रोड तक टेलीफोन व बिजली के खम्भें सड़क के मध्य में आ रहे है। इन्हें सड़क के किनारे शिफ्ट करने से सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जा सकेगी। डामर रोड के दोनों ओर इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगायी जाये तथा सड़क पर खड़े हुए पुराने जर्जर वाहनों को हटाया जाये।
नैनाताल रोड सी. एम. ग्रिड परियोजना के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा नये सिरें से बनायी जा रही है, इस सम्बन्ध में यह निर्देश दिये गये कि मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज के सामने अतिक्रमण हटवाते हुए बाउन्ड्रीवाल भी उपरोक्त परियोजना में प्रस्तावित कर लिया जाये। कुदेशिया फ्लाई ओवर के पास लोक निर्माण विभाग की जमीन पर काफी मात्रा में झुग्गी झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा है। इस कारण से नाथ कॉरिडोर मार्ग की सड़क बहुत संकरी हो गयी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को झुग्गी झोपड़ियों को हटवाने के लिए निर्देशित किया गया। फलाईओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने व लाइटिंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में सचिव, बीडीए को निर्देशित किया गया। अण्डरपास के दोनों ओर रेलवे की जमीन में झाड़ियॉ तथा काफी गन्दगी है। इस सम्बन्ध में यह निर्देश दिये गये कि नाथ कॉरिडोर की आगामी बैठक में रेलवे के अधिकारियों को भी बुलाया जाये तथा उनसे समन्वय कर रेलवे की जमीन में सौन्दर्यीकरण/लैण्ड स्केपिंग का कार्य कराया जाये। अण्डर पास की दोनों दीवारों पर रेलवे से वार्ता कर नाथ कॉरिडोर की पेन्टिंग भी करायी जाये, जो पुराने नैनीताल रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये इण्टरलाकिंग कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस मार्ग पर विद्युत विभाग द्वारा लाइनों को भूमिगत कराने का कार्य किया जा रहा है, इसे शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
नाथ कॉरिडोर मार्ग पर जगह- जगह स्थापित ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व उन्हें ऊचाई पर स्थापित करने तथा उनके चारों ओर अच्छी गुणवत्ता की फेन्सिग लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया तथा हार्टमेन फ्लाईओवर की रेलिंग पर नाथ कॉरिडोर की संकल्पना पर आधारित साउण्ड प्रूफ ब्यू कटर लगवाने की रूपरेखा तैयार करने हेतु परियोजना के वास्तुविद श्री सुमित अग्रवाल को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही चौधरी तालाब के सौन्दर्यीकरण व रामलीला स्थल विकसित करने हेतु पृथक से कार्ययोजना बनाने के लिए भी सचिव, बीडीए को, हार्टमेन फ्लाईओवर से अलखनाथ मंदिर तक रेलवे के किनारे रेलवे भूमि में बड़ी-बड़ी झॉड़िया खड़ी है, इन्हे रेलवे से समन्वय के द्वारा साफ कराने हेतु, इसी किला मार्ग पर पेठा निर्माताओं द्वारा जगह-जगह पर गन्दगी फैलाई जा रही है तथा अपशिष्ट पदार्थो को नालियों में बहाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। अलखनाथ मंदिर के पास मंदिर को जाने के लिए सड़क बनायी गयी है, किन्तु सड़क की चौड़ाई कम होने से श्रद्धालुओं को आने जाने में असुविधा होती है, इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को अलखनाथ मंदिर तिराहे पर सुगम यातायात के लिए रेलवे से चर्चा के बाद रोड नेटवर्क प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
पूरे मार्ग पर स्थापित विद्युत व स्ट्रीट लाईटों के खम्भों पर अवैध होर्डिंग्स लगी है, इन्हें हटाने हेतु नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। नाथ कॉरिडोर मार्ग पर कई जगहों पर पुराने निष्प्रयोज्य वाहन खड़े है तथा कई स्थानों पर हार्डवेयर व बिल्डिंग मटेरियल दुकानदारों द्वारा सरिया, मार्बल व निर्माण सामग्री सड़क पर रखी गयी है। इस कारण से सड़कों पर गन्दगी व यातायात की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। लोक निर्माण विभाग व नगर निगम को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। नाथ कॉरिडोर मार्ग पर स्थापित किये जाने वाले साइनेज व फोकस वाल के स्थलों का चिन्हीकरण भी किया गया तथा कार्यदायी संस्थाओं को उक्त कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण नाथ कॉरिडोर मार्ग पर एकरूपता लाने के उद्देश्य से यह भी विचार किया गया कि दुकानों पर स्थापित साइन बोर्ड व भवनों के बाहरी भाग का रंग यदि एक समान कर लिया जाता है, तो नाथ कॉरिडोर मार्ग की भव्यता ओर भी निखरेगी। इस कार्य को जन सहयोग, स्थानीय भवन स्वामियों से सहमति के आधार पर ही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में नाथ कॉरिडोर मार्ग पर स्थित भवन स्वामियों, सम्भ्रांत नागरिकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के समय बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए, सचिव योगेन्द्र कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता ए. पी. एन. सिंह लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सतेन्द्र कुमार, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, पर्यटन विभाग के रीजनल अधिकारी ब्रजपाल सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार एवं सतेन्द्र चौहान मौजूद थे।