#VaranasiNews : गंगा स्नान करते समय अधेड़ की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ऊकथी गांव के निवासी मुरारी यादव (52 वर्ष) की बुधवार को सरसौल घाट पर गंगा में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। मुरारी प्रतिदिन की तरह स्नान के लिए सरसौल घाट गए थे। स्नान करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दुखद घटना के बावजूद, परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना मुरारी का अंतिम संस्कार कर कर दिया। मुखाग्नि मुरारी के छोटे पुत्र रवि कुमार ने दी। मुरारी अपने पीछे पत्नी शीला देवी, दो पुत्र अरविंद कुमार (25 वर्ष) और रवि कुमार (20 वर्ष), और एक बेटी रीनू के साथ एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।