Varanasi News : फैक्ट्री के अतिथि गृह में लगी आग, मची अफरातफरी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। फुलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में बंद पड़ी एक शीतल पेय कंपनी के अतिथि गृह में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आगजनी से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कंपनी के गेस्ट हाउस से अचानक धुआं उठता देख कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर करखियाव चौकी प्रभारी केके वर्मा और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की इस घटना में गेस्ट हाउस में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, समय रहते आग बुझ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
![]() |
Ad |