Varanasi News : विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने विकास कार्यों का निरीक्षण, जल्द से जल्द काम पूरा कराने का दिया निर्देश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल और लालपुर आवासीय योजना के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। वहीं जल्द से जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया। क्रीड़ा संकुल में निर्मित सिन्थेटिक हॉकी मैदान की पुनर्स्थापना के लिए स्वीकृत नई टर्फ का जायजा लिया। उन्होंने इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही, क्षेत्र में जल निकासी समस्या को हल करने के लिए विकसित केसी ड्रेन और आरसीसी डीप ड्रेन का भी निरीक्षण किया।
लालपुर आवासीय योजना ब्लॉक-सी में विकसित हो रहे पार्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इसे "एएम टू पीएम पार्क" नाम दिया। इस पार्क में नागरिकों के लिए बैडमिंटन कोर्ट, योग क्षेत्र, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, एम्फीथिएटर, वॉकवे और स्केटिंग एरिया जैसी आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। पार्क का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को स्वस्थ और मनोरंजक वातावरण प्रदान करना है।
उपाध्यक्ष ने लालपुर कल्याण समिति के अनुरोध पर जागरण पार्क का दौरा किया। विद्युत विभाग की एलटी लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। लालपुर फेस-2 में दुकानों के सामने इंटरलॉकिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लोकार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा और सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।