Varanasi News : काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता 3 दिसम्बर को, इस डेट तक होगा रजिस्ट्रेशन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी सांसद प्रतियोगिता की श्रृंखला में आयोजित होने वाले "काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता" का आयोजन आगामी 3 दिसम्बर से किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। अब तक 26463 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग चर्चा की।
उन्होंने बताया कि सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता 3 से 7 दिसम्बर तक न्याय पंचायत स्तर, 13 से 16 दिसम्बर तक विकास खंड स्तर तथा 3 से 9 दिसम्बर तक जोन एवं विश्वविद्यालय स्तर पर होगी। न्याय पंचायत, ब्लॉक, जोन एवं विश्वविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता से विजयी कलाकार ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बैठक में सांस्कृतिक कलाकारों ने काशी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को विशेष रूप से महत्व दिए जाने पर जोर दिया। कहा कि योग्यता के आधार पर मंचों पर साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रतिभाग करने का मौका मिलना चाहिए।



