#UPNews: यूपी में 22 पीपीएस अधिकारी प्रमोशन पाकर बने आईपीएस, देखें पूरी लिस्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सर्विस (PPS) के 22 अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है। यह अफसर प्रमोट होकर आईपीएस बन गए हैं। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने पदोन्नति का आदेश जारी किया था। सभी अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थलों पर ही पदोन्नत किया गया है। इनमें कई पति-पत्नी भी शामिल है।
- इन अधिकारियों को किया प्रमोट
जानकारी के मुताबिक, जिन अफसरों का प्रमोशन हुआ है। उनमें बजरंगबली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम का नाम शामिल है। इन अधिकारियों को आईपीएस बनाया गया है।
- इन पति-पत्नी को भी बनाया IPS
लिस्ट के मुताबिक, चिरंजीव नाथ सिन्हा और रश्मि को भी आईपीएस बनाया गया है। यह दोनों अधिकारी पति-पत्नी है। जो एक साथ प्रमोट होकर आईपीएस अधिकारी बने हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News