Jaunpur News : फिर सज गई शाही पुल की गुमटियों पर दुकानें | Naya Savera Network
- अतिक्रमण से दिन भर लोग रहते हैं जाम की वजह से हलकान
रियाजुल हक @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर के बीचों-बीच स्थित गोमती नदी पर शाही पुल है जिस पर रोज लोगों का आना जाना होता है। पुराना पुल होने की वजह से पहले से ही यह पुल सकरा है जिस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एकल मार्ग बनकर किसी तरीके से आने जाने वाले राहगीरों के लिए रास्ते को सुलभ बनाया जाता है। बावजूद इसके यह पुल अतिक्रमण की जद में है। पिछले महीनों से यह दुकान फिर से सज गई, जिसकी वजह से इस पर अतिक्रमण बढ़ गया है। शहर के ओलंदगंज से चहारसू की तरफ जाने के लिए लोगों को दिनभर काफी मशक्कत व मेहनत करनी पड़ती है।
स्कूल की बस, मोटरसाइकिल सवार, ई-रिक्शा वाले, दिनभर जाम में फंसे रहते हैं। जाम की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता, उसका मुख्य कारण शाही पुल पर सजी हुई दुकान व अवैध अतिक्रमण हैं। दक्षिण से लेकर उत्तर की तरफ कपड़े वाले प्लास्टिक का सामान बेचने वाले, बैग बेचने वाले, ठेले, खोमचे वालों ने शाही पुल पर अतिक्रमण कर रखा है। इस बाबत जब नगर पालिका के जेई पवन कुमार से उनकी राय जानना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News