Punjab News : अमृतसर में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप को सौंपने के लिए दूसरे ऑपरेटिव का इंतजार कर रहे अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पधरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया। डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (मेड इन ऑस्ट्रिया), दो तुर्किये 9 मिमी पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना .30 बोर पिस्तौल के साथ-साथ 10 राउंड शामिल हैं।