NewDelhi News: सुप्रीम कोर्ट परिसर में नए म्यूजियम का उद्घाटन | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के परिसर में गुरुवार को नए म्यूजियम का उद्घाटन किया गया। वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और अगले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस म्यूजियम का नाम नेशनल जुडिशियल म्यूजियम एंड आर्काइव (एनजेएमए) रखा गया है। म्यूजियम में सुप्रीम कोर्ट के आजादी से पहले से लेकर अब तक के सफर को प्रमुखता से दर्शाया गया है। उद्घाटन अवसर पर चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायिक संस्थाएं नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि ये म्यूजियम सुप्रीम कोर्ट के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि ये म्यूजियम देश की नई पीढ़ी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें