वैदिक पंचांग | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वैदिक पंचांग 

⛅दिनांक - 03 नवम्बर 2024

⛅दिन - रविवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - हेमन्त
⛅मास - कार्तिक
⛅पक्ष - शुक्ल
⛅तिथि - द्वितीया रात्रि 10:05 तक तत्पश्चात तृतीया
⛅नक्षत्र - अनुराधा पूर्ण रात्रि तक
⛅योग - सौभाग्य प्रातः 11:40 तक तत्पश्चात शोभन
⛅राहु काल - शाम  04:36 से शाम 06:00 तक
⛅सूर्योदय - 06:42
⛅सूर्यास्त - 06:06
⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:04 से 05:55 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:01 से दोपहर 12:46 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:58 नवम्बर 03 से रात्रि 12:49 नवम्बर 04 तक
⛅ व्रत पर्व विवरण - भैया दूज, यम द्वितीया, चन्द्र दर्शन
⛅विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 भाई दूज - 03 नवंबर 2024 🌹

🔹कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है । यह पर्व भाई-बहेन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है । मान्यता है कि इस दिन बहेन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है । इस पर्व का महत्व इस प्रकार है-

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था । इसीलिए इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है । तब यमराज ने प्रसन्न होकर उसे यह वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के पश्चात उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा । सूर्य की पुत्री यमुना समस्त कष्टों का निवारण करने वाली देवी स्वरूपा है ।

उनके भाई मृत्यु के देवता यमराज हैं । यम द्वितीया के दिन यमुना नदी में स्नान करने और  यमुना और यमराज की पूजा करने का बड़ा माहात्म्य माना जाता है । इस दिन बहेन अपने भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र के लिए हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करती है । स्कंद पुराण में लिखा है कि इस दिन यमराज को प्रसन्न करने से पूजन करने वालों को मनोवांछित फल मिलता है । धन-धान्य, यश एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।

🔹भाई की उम्र बढ़ानी है तो करें यमराज से प्रार्थना

सबसे पहले बहेन-भाई दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें तथा सबको अर्घ्य दें । बहेन भाई की आयु-वृद्धि के लिए यम की प्रतिमा का पूजन करें । प्रार्थना करें कि मार्कण्डेय, हनुमान, बलि, परशुराम, व्यास, विभीषण, कृपाचार्य तथा अश्वत्थामा इन आठ चिरंजीवियों की तरह मेरे भाई को भी चिरंजीवी कर दें ।

इसके बाद बहेन भाई को भोजन कराती हैं। भोजन के बाद भाई को तिलक लगाती है । इसके बाद भाई यथाशक्ति बहन को भेंट देता है । जिसमें स्वर्ण,आभूषण, वस्त्र आदि प्रमुखता से दिए जाते हैं। लोगों में ऐसा विश्वास भी प्रचलित है कि इस दिन बहेन अपने हाथ से भाई को भोजन कराए तो उसकी उम्र बढ़ती है और उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

 🌤️  दिनांक - 03 नवम्बर 2024
🌤️ दिन - रविवार
🌤️ विक्रम संवत - 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन - दक्षिणायन
🌤️ ऋतु - हेमंत ॠतु 
🌤️ मास - कार्तिक
🌤️ पक्ष - शुक्ल 
🌤️ तिथि - द्वितीया रात्रि 10:05 तक तत्पश्चात तृतीया
🌤️ नक्षत्र - अनुराधा पूर्ण रात्रि तक
🌤️ योग - सौभाग्य सुबह 11:40 तक तत्पश्चात शोभन
🌤️ राहुकाल - शाम 04:37 से शाम 06:02 तक
🌤️ सूर्योदय 06:43
🌤️ सूर्यास्त - 18:00
👉 दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे
 लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
    🌷 बच्चो को कफ हो तो 🌷
👩‍👧‍👦 बच्चों को कफ की प्रधानता होती है | खुश्की होती है....साल में २-३ बार कफ जन्य रोग होते हैं ...बच्चे बीमार होते हैं | बच्चो को अदरक का रस और शहद चटायें अथवा हरड और शहद चटा देव अथवा १ तोला ( १० ग्राम ) लहसुन, ५० ग्राम शहद कूटके चटनी बना दें ...वो बच्चों को २-२ ग्राम चटावें | बच्चे बढ़िया रहेंगे |
🙏🏻 - पूज्य बापूजी सूरत 7/3/2012
          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡  घर में तिजोरी के आसपास और किचन में जूते-चप्पल नहीं लेकर जाना चाहिए। ये आदत आपके लिए कई तरह के नुकसान का कारण बन सकती है।
          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 करेला कैसे खाये 🌷
➡ हमारे शरीर में छ: रस चाहिए - मीठा, खट्टा, खारा, तीखा, कषाय और कड़वा | पांच रस, खट्टा/खारा/तीखा, तो बहुत खाते हैं लेकिन कड़वा नहीं खाते हैं | कड़वा कुदरत ने करेला बनाया है, लेकिन करेले को निचोड़ के उस की कड़वाहट निकाल देते हैं | करेले का छिलका नहीं उतारना चाहिए और उसका कड़वा रस नहीं निकालना चाहिए | हफ्ते में, पन्द्रह दिन में एक दिन करेला खाना तबियत के लिए अच्छा है |
🙏🏻 - पूज्य बापूजी Shegaon 26th Feb' 2012

📖 वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश बहेन ठक्कर
📒 वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)
          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें