नया सवेरा नेटवर्क
जबसे जानने समझने लायक हुआ तो चोरी डकैती की बातें सुनता था|फिर राहजनी मतलब दिनदहाड़े राह चलते लुटेंरों की टोली आ गई|जो कहीं भी कभी भी वारदात करके आराम से चले जाते थे|अब भी है मगर बहुत कमी आई है|उनके भी कई नामी गिरामी गैंग थे|जैसे सुल्ताना डाकू,फूलनदेवी गैंग,मलखान सिंह की गैंग ऐसे बहुत से दुर्दा9त अपराधियों के गैंग इस देश में सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखाते हुए लोगों में अपनी दहशत फैलाए हुए थे|जिनका नाम सुनके ही लोग दुपक जाते थे|इन नामों के आगे सरकारी तंत्र नतमस्तक सा रहता था|उसके बाद चलन आया बड़े बड़े माफिया गैंग का|जो संदेश द्वारा बड़े बड़े उद्योगपतियों को हड़काकर धन उगाही करना शुरू किए|जब चाहे जिससे चाहे धन वसूल लिए|जो धन नहीं देता था वो अपनी जान से हाँथ धो बैठता था|
फिर लोग इनसे डरने लगे,तो संदेश पाते ही उ वो की बताई हुई जगह पर धन पहुँचवा देते थे|इसमें कई गैंग पैसा लेकर हत्यायें भी करना शुरू कर दिए जिससे लोगों में इन गैंगस्टरों की और डर बैठ गई|इन हफ्ताखोरों में सबसे पहला विख्यात नाम आया हाजी मस्तान इसके बाद दाऊद इब्राहिम,बरदराजन,छोटा राजन, अमर नाईक,शिव दादा,अरुण गवली,अफजल अंसारी,अतीक अहमद,विजय मिश्र,धननंजय सिंह,विकास दूबे,मुन्ना बजरंगी,छोटा शकील,टाईगर मेनन आदि आदि|ए जरायम की दुनियाँ के वो नाम हैं|जिनके नाम से लोग भयभीत रहते थे|उनकी एक आवाज सुनकर लोगों की पैंट गीली हो जाती थी|ए जरायमपेशी लोग सरकारों की नाक के नीचे खूब फले फूले|और अपना एक अलग ही साम्राज्य चलाये|अधिकतर ए जरायमपेशी आपस में ही एक दूसरे को पछाड़ने,और लोगों में अपना भय बनाने के लिए लड़ मरे|सरकारें इनका बाल भी बाँका नहीं कर सकीं|कभी कभार इनको यदि गिरफ्तार भी किया गया तो,बाहर से अधिक सुविधा इनको जेलों मिलती रही|बाहर से अधिक ये जरायमपेशी लोग जेलों सुख सविधा पाते हैं,और सुरक्षित भी रहते हैं|
इसी फेहरिस्त में इस समय लारेन्स विश्नोई भी अपना नाम लिखवा रहा है|कहने को तो वो जेल में है|पर उसका नेटवर्क इतना स्ट्रांग है कि शासन प्रशासन हक्का बक्का है|ये विश्नोई नाम की बीमारी अभी हाल ही पैदा हुई है|मगर जरायम की दुनियाँ में तहलका मचा रखी है|इसका नाम अभी हाल ही में पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या से सामने आया है|उसी हत्या के जुर्म में लारेन्स जेल में है|लेकिन उसके गुर्गे उसके नाम से हड़कार पैसे वालों से पैसे वसूल रहे हैं|जो देने में आना कानी कर रहा है,उसे मार दे रहे हैं|अभी हाल ही में मुम्बई के सिटिंग विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या कुछ इसी कारण से हुई|और हत्या करने वाले विश्नोई गैंग के बताये जा रहे हैं|उससे पहले अभिनेता सलमान खान के घर पर भी फायरिंग हुई,वहाँ विश्नोई गैंग ही सामने आई|मतलब ये कि अब लारेंस विश्नोई पहले के सभी माफियाओं से अपने को आगे ले जाने के प्रयास में लगा है|और सरकारी तन्त्र चाहे पुलिस विभाग हो चाहे खुफिया विभाग हो|चाहे न्यायालय,सबके सब उसके आगे जैसे नतमस्तक से हैं|वह किसी को भी धमका रहा है|सभी सरकारी अमला मूक दर्शक बना हुआ है|
अभी हाल ही की घटना है,कभी बिहार की जरायम की दुनिया में पप्पू यादव का सिक्का चलता था|जिसके चलते लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी से विधायक बनवा दिया|उसके बाद तो पप्पू यादव की धमक राजनीति में भी चल पड़ी|मगर वो या और लोग भूल रहे हैं कि जिसका उदय होता हैअस्त भी वही होता है|पप्पू यादव एक दिन विश्नोई को मार देने की धमकी एक्स पर लिखकर दी|नतीजा ये हुआ कि लारेन्स के गुर्गे उनके पीछे हाँथ धोकर पड़ गये|अब पप्पू बेचारे दुहाई देने लग गये हैं कि मेरी रक्षा की जाय|मैं सांसद हूँ|भाई जब यही बात थी तो धमकी क्यों देने निकल पड़े|सरकार से शिकायत करते|सांसद थे तो सांसद की तरह बात करते गैंगस्टर की तरह क्यों करने लगे|जब जान रहे हो कि साँड़ मरकहवा है तो,डुइ डुइ क्यों कर रहे हो|क्यों हीरो बनने लगे|जैसे आज गुहार लगा रहे हो वैसे ही तब भी गुहार लगाते|धमकाने की क्या जरूरत थी|आप संसद में इस मुद्दे पर बहस करते|अब धमकाये हो तो भय में जीयो|इस समय वह उफान पर है|उसे रोकना सिर्फ योगी के बस की बात है|और योगी के राज्य में वह कुछ कर नहीं रहा है|इसलिए उससे नाहक अदावत लेने लगे|
मैं किसी भी प्रकार के अपराध और अपराधी का विरोधी हूँ मैं किसी भी अपराध या अपराधी का महिमामंडन नहीं करता|अपराधी अपराधी होता है|सभ्य समाज का बदनुमा दाग होता है|जिसे साफ कर देना चाहिए|मगर देखने में यह आता है कि हमारे संविधान की विशेषताओं का लाभ इन अपराधियों को खूब मिलता है|और हममें से ही बहुत लोग इनके समर्थक हैं|इन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण भी मिलता है|न्यायालय का भी इनको कमोवेश संरक्षण ही मिलता है|जिसके चलते ये मनबढ़ हो जाते हैं|उसी का नतीजा है आज जरायम की दुनिया का नया बादशाह बनके लारेन्स विश्नोई आ रहा है|
पं.जमदग्निपुरी
 |
Ad |
 |
Ad
|