सोचा फिर से याद दिला दूं | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सोचा फिर से याद दिला दूं
मांग रहा है हिन्दुस्तान,
करिए शत प्रतिशत मतदान,
वोट किसको दीजिएगा?
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पहला वोट राम के नाम,
दुसरा वोट काम के नाम,
तिसरा वोट उत्थान के नाम,
चौथा हिंदुस्तान के नाम,
पांचवां कारीडोर के नाम,
चलो सनातन दौर के नाम,
सातवां तीन तलाक़ के नाम,
आठवां जग पर धाक के नाम,
पाकिस्तानी कंगाली पर ,
शस्त्रों की बंद दलाली पर,
चीन को लगे शॉक के नाम,
विश्व में बढ़ती धाक के नाम,
भ्रष्टाचारी इंसानों पर,
घात करो बेइमानों पर,
प्रधानमंत्री आवास पर,
वोट करो विकास पर,
देख सड़क की जाल पर,
वोट करो दस साल पर,
घर-घर में शौचालय है,
हर पुर में विद्यालय है,
करिए वोट सुशासन पर,
अस्सी करोड़ के राशन पर,
उज्ज्वला-आयुष्यमान पर,
कृषक निधि सम्मान पर,
घर-घर नल से पानी पर,
स्वरोजगार कहानी पर,
काश्मीर की शांति पर,
वोट कीजिए क्रांति पर,
मत दीजै आजादी पर,
गुंडों की बरबादी पर,
देशभक्ति के नाम पर,
बढ़ती शक्ति के नाम पर,
यूं तो काम बहत्तर है,
भारी तीन सौ सत्तर है,
रामराज फिर लाना है,
वैभव पुनः दिलाना है,
सबका साथ-विकास पर,
मत दीजै विश्वास पर,
भूलो झूठे वादों को,
चुनिए सही इरादों को,
मानो कहा सुरेश का,
हित करना है देश का,
विकसित होती कंट्री पर,
वोट करो गारंटी पर।
खुद पढ़िए, सहमत हों तो अपने खास दस मित्रों को भी भेजिए।
▬▬๑⁂सुरेश मिश्र⁂๑▬