आज का राशिफल | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

मेष राशि

यात्रा व निवेश मनोनुकूल रहेंगे उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होगी व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ मिलने के योग हैं.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे कानूनी मामलों में लापरवाही न करें.

वृषभ राशि
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा प्रसन्नता रहेगी पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण ध्यान रखें रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा व्यापार में उन्नति होगी विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा यात्रा मनोरंजक रहेगी कानूनी विवादों का निपटारा होगा.

मिथुन राशि
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें व्यापार लाभप्रद रहेगा पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा व्यापार अच्छा चलेगा जोखिम व जमानत के कार्य टालें सोच-समझकर व्यय करें वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.

कर्क राशु
व्यवसाय ठीक चलेगा प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी कानूनी बाधा दूर होगी प्रसन्नता रहेगी परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएँगे काम के प्रति लापरवाही न करें। प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग व समर्थन मिलेगा लाभ होगा.

सिंह राशि
प्रसन्नता रहेगी कार्यप्रणाली में सुधार होगा। अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी प्रयास व सहयोग से अनुकूलता आएगी योजना फलीभूत होगी धन प्राप्ति सुगम होगी पिता से मतभेद हो सकते हैं.

कन्या राशि
प्रसन्नता रहेगी प्रमाद न करें.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी लेन-देन में सावधानी रखें पुरानी लेनदारी वसूल होगी यात्रा सफल रहेगी व्यवहार-कुशलता से समस्या का समाधान संभव है व्यापारिक निर्णय लेने में देरी नहीं करना चाहिए लाभ होगा.

तुला राशि
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा। फालतू खर्च होगा भागीदारी के प्रस्ताव आएँगे दिनचर्या नियमित रहेगी यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे रिश्तेदारों से भेंट हो सकेगी दूसरों की आलोचना, निंदा से दूर रहें.

वृश्चिक राशि
नई योजनाओं का सूत्रपात होगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी व्यावसायिक समस्याओं का हल आपके माध्यम से हो सकेगा क्रोध पर नियंत्रण रखें जोखिम व जमानत के कार्य टालें दूसरों पर अतिविश्वास न करें दूसरों से व्यर्थ में न उलझें.

धनु राशि
प्रसन्नता रहेगी स्वाभिमान रहेगा अतिथियों का आगमन होगा उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी आय-व्यय में असंतुलन की स्थिति बन सकती है प्रमाद न करें बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी विरोधी परास्त होंगे.

मकर राशि
प्रतिष्ठा बढ़ेगी निवेश, यात्रा व नौकरी लाभ देंगे अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे मेहनत का फल मिलेगा व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य की समस्या सुलझेगी नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी.

कुंभ राशि
मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे संतान पर अनावश्यक रोक न लगाएँ धन लाभ होने की भी संभावना है बुरी खबर मिल सकती है स्वास्थ्य का ध्यान रखें दौड़धूप अधिक होगी दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं सामाजिक कार्यों में सीमित रहें.

मीन राशि
व्यवसाय ठीक चलेगा प्रसन्नता रहेगी प्रमाद न करें नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे सुखद यात्रा के योग हैं रचनात्मक काम होंगे धर्म-कर्म में रुचि रहेगी सत्संग का लाभ मिलेगा आलस्य को त्यागें अपने कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें