#MumbaiNews : काव्यसृजन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन द्वारा रविवार दिनांक 3 नवंबर 2024 को ऐरो क्लासेस, 90 फीट रोड, साकीनाका मुंबई में दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। समारोह में खूबसूरत मंच संचालन करते हुए आनंद पाण्डेय केवल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन, अर्चन अतिथियों द्वारा संपन्न किया तत्पश्चात जमदग्निपुरी द्वारा सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया गया।
उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार हौसला प्रसाद सिंह अन्वेषी ने साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा- मानव को मानव बनाने चले हम,संस्था अध्यक्ष श्रीधर मिश्र आत्मिक- दिल की दिवाली बाहर करें उजाला,संस्थापक अध्यक्ष शिवप्रकाश पाण्डेय जमदग्निपुरी- मां बाप आंसू बहा रहे हैं मना रहे दिवाली,ओमप्रकाश सिंह- दीपक हवा में चलना सिख,श्रीनाथ शर्मा-हर किस्म के हैं चेहरे,जिस चेहरे पर लाली है।
सदाशिव चतुर्वेदी-कुछ कदम तुम चलो कुछ कदम हम चले,ओमप्रकाश तिवारी-आओ मिलकर दिया जलाएं,अमरनाथ द्विवेदी-हे राम तुम्हारा अभिनंदन करती आज दिवाली,आयुष सिंह-सुंदर गजल,उदयप्रताप सिंह,संदीप कुमार यादव,मन्नू लाल यादव नील-जगमग दीप जले,महेश मिश्रा (श्रोता),प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार द्विवेदी-तेरे आने से मौसम सुहाना हुआ,सूर्य नारायण यादव-कुछ दुश्मनों को भी गले अपने लगाइए एवं ताज़ मोहम्मद-एकता पर खूबसूरत नज्म से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने भाईदूज, दीपावली,रामागमन पर छंद, ग़ज़ल,गीत,मुक्तक पढ़ें।
अंत में समारोह की अध्यक्षता कर रहे विनय शर्मा दीप ने काव्यसृजन परिवार की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई महानगर में किसी भी साहित्यकार का आगमन हुआ है तो सर्वप्रथम काव्यसृजन परिवार ने उसका सम्मान किया है और नवांकुरों हेतु एक सुंदर पाठशाला है।संस्थापक जमदग्निपुरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता साक्षात दीप जी कर रहे हैं जो स्वयं ही सभी साहित्यकारों को प्रकाशित करते रहते हैं आज दीप जी की उपस्थिति से काव्यसृजन और प्रकाशित हो गया।अंत में समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।