#MumbaiNews: कालीना विधानसभा में अमरजीत सिंह को सभी समाज का समर्थन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। उत्तर भारतीयों के लिए प्रतिष्ठा और आत्म सम्मान की सीट कही जाने वाली कालीना विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर एक बार फिर चुनाव लड़ रहे अमरजीत सिंह के लिए यह चुनाव पिछले चुनाव की तरह मुश्किल भरा चुनाव नहीं है। पिछले चुनाव में लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में खड़े थे। ऐसे में उत्तर भारतीय मतों का बंटवारा हुआ, जिसका पूरा फायदा शिवसेना प्रत्याशी संजय पोतनीस को मिला था। परंतु इस बार स्थितियां पूरी तरह से भिन्न है। कृपाशंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी में  हैं और इसके साथ उत्तर भारतीय मतदाता भी पूरी तरह से संगठित नजर आ रहा है। 

उत्तर भारतीय मतदाताओं को मालूम है कि उत्तर भारतीय प्रत्याशी को कितनी मशक्कत के बाद टिकट मिला है। ऐसे में वे किसी भी कीमत पर यहां से अमरजीत सिंह को भारी मतों के साथ विधानसभा भेजना चाहते हैं। कालीना में बड़ी संख्या में रहने वाले उत्तर भारतीय मुस्लिम भी अमरजीत सिंह के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोगों पर अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है। लाडली बहना योजना के चलते बड़ी संख्या में मराठी महिलाएं भाजपा के पक्ष में खुलकर सामने आ रही हैं। साफ सुथरी छवि और बेदाग चरित्र के चलते अमरजीत सिंह मतदाताओं की पसंद बनते जा रहे हैं। पिछला चुनाव हारने के बाद भी अमरजीत सिंह लगातार विधानसभा क्षेत्र में डटे रहे। लोगों के दुख सुख में सहभागी होते रहे। उनके व्यवहार का भी उन्हें फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस बार इस विधानसभा से कमल खिलने की पूरी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें