Lucknow News : यूपी में राज कुंद्रा के करीबियों के कई ठिकानों पर ईडी का छापा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर के साथ ही कम से कम 15 ठिकानों पर छापेमारी की। गोरखपुर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्रियों को तैयार करने और प्रसारित करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। लखनऊ में आवासीय फ्लैट कुर्कईडी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित एक आवासीय फ्लैट को कुर्क किया। उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी के एक मामले में मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी की लखनऊ में स्थित आवासीय फ्लैट के रूप में 1.5 करोड़ रुपये की 01 अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।