#JaunpurNews : यातायात माह का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
- रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह की उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर 2024 का पुलिस लाइन में उद्घाटन व यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के लिये लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नंबर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलने के साथ लोगों से अपील किया गया कि वह अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात गऊदीन शुक्ला एवं यातायात उप निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News