#JaunpurNews : आसनाई को लेकर भतीजे ने की थी चाचा की हत्या | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर थाना क्षेत्र के पचूरुखी गांव में दीपावली की रात सोते समय गोली मार कर की गई। हत्या का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने मडियाहूं कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दीपावली की रात रामपुर थाना क्षेत्र के पचूरुखी गांव में रामजीत पटेल 44 वर्ष पुत्र देवराज पटेल की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र दिनेश पटेल की तहरीर पर विनोद पटेल उर्फ़ टिल्लू पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी पचूरुखी थाना रामपुर व विपिन पटेल पुत्र अज्ञात ग्राम मगरा थाना बरसठी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक रामपुर मनोज कुमार पांडे फोर्स के साथ अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान आशानंदपुर में मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी विनोद पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी पचूरुखी अपने पीठ पर एक छोटा बैग टांग कर सिधवन की तरफ जा रहा है। मुखबिर की सूचना को सत्य मानते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा हेड कांस्टेबल कौशल सिंह तथा त्रिलोकी सिंह को सिधवन की तरफ से घेराबंदी का निर्देश दिया। इसी दौरान फजूलहा प्राथमिक विद्यालय के पास एक युवक पिट्ठू बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। मुखबिर के इशारे पर दोनों सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी पचूरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर बताया। उसने बताया कि उसके बड़े पिता रामजीत पटेल पुत्र देवराज पटेल उसे प्रताड़ित करते थे। उसने बताया कि उनकी बहू पूजा पत्नी दिनेश पटेल से वह प्यार करता था किंतु उनके द्वारा मुझे बार-बार परेशान किया जा रहा था जिसको लेकर मैंने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल को दीपावली की रात करीब 2:30 बजे सोते समय उनके सिर में गोली मार दिया। मेरे साथ मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मगरा  थाना बरसठी भी योजना में शामिल था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक रिवाल्वर 32 बोर, एक जिंदा कारतूस 32 बोर, एक खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक मोबाइल सैमसंग तथा एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक पिट्ठू बैग काले नीले रंग की बरामद किया। क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह, थानाध्यक्ष मड़ियाहूं अनिल कुमार मौजूद रहे।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें