#JaunpurNews : विवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी | #NayaSaveraNetwork



  • मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जीबी सिंह @ नया सवेरा

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के खतिरहा ग्राम सभा में रविवार को सुबह घर से कुछ ही दूरी पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई परिजनों के माध्यम से इसकी सूचना थाने को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए थाने लेकर आई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।



बताते हैं कि गोपालपुर निवासी ममता 30 वर्ष की शादी 2010 में खतिरहा निवासी अवधेश उर्फ़ बबलू से हुई थी। रविवार को सुबह तड़के ममता का शव घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना उसके पति और परिजन को दी तो मौके पर मृतक के पति और परिजन पहुंचे और इसकी सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर थाने आई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक के पति अवधेश कुमार के अनुसार शनिवार को अपने काम से वापस आने पर रात को करीब 8 बजे खाना खाकर वह सो गया। सुबह जब नींद खुली तो वह उसको ढ़ूढ़ने लगा परन्तु कहीं भी उसका पता नहीं चला। मृतिका के पास एक पुत्र पवन उम्र 12 वर्ष और पुत्री शीतल उम्र 9 वर्ष है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि मृतका के भाई छोटे लाल की तहरीर पर मृतका के पति अवधेश और उसके प्रेमी इंद्रलाल पुत्र भुक्कल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर भी मौके पर पहुंच गई।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें