#JaunpurNews : युवक की हत्या कर शव दफनाने के आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। युवक की निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को दफन करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य हत्यारोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।
बीते 30 अक्टूबर को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में मिट्टी से दबी हुई अज्ञात युवक का शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जिससे स्पष्ट हुआ कि उक्त युवक की हत्या करने के बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया गया था। बदमाशों ने इतनी बेरहमी से कत्ल किया था कि उसका परिवार भी नहीं पहचान पाया। 4 दिन बाद पता चल पाया कि मृतक इसी गांव का सत्यम बिंद हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल किया तो हत्यारे लपरी गांव के ही निवासी 4 लोग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने टीमों का गठन किया था। सरायख्वाजा थाने की टीम ने 2 हत्यारोपी नौशाद अहमद पुत्र अब्दूल मन्नान तथा अरशद पुत्र छोटक अली निवासीगण लपरी थाना सरायख्वाजा को मुखबिर की सूचना पर कोईरीडीहा से मल्हनी जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News