#JaunpurNews : प्रख्यात कथाकार प्रेमभूषण महाराज के रामकथा से गुलजार होगा जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
- जिले के इतिहास में पहली बार 2 साल से ज्ञान प्रकाश सिंह प्रायोजित करा रहे हैं रामकथा
- सेवा भारती काशी प्रांत के नेतृत्व में होगा आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरस श्रीराम कथा गायन विधा के शीर्ष व्यास भारत ही नहीं विश्व के प्रख्यात कथाकार पूज्य प्रेमभूषण जी महराज पहली बार इस जिले के बीआरपी मैदान में 10 नवंबर से रामकथा रूपी गंगा बहाएंगे। जिले के इतिहास में पहली बार दो साल से इतनी बड़ी रामकथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा प्रायोजित की जा रही है। इस बार अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात कथाकार पूज्य प्रेमभूषण जी के श्रीमुख से रामकथा सुनने का सौभाग्य जनपदवासियों को मिलेगा। रामकथा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
इस आशय की जानकारी देते हुए ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सेवा भारती जौनपुर कांशी प्रांत के बैनर तले जनपद के विविध संगठनों, समूहों, संस्थानों एवं जनपदवासियों के सहयोग से श्रीराम कथा 10 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी। इसके पूर्व 9 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के पश्चात 10 नवंबर से शाम 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। 16 नवंबर को समापन होगा। बताते चलें कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में 32 वर्षों से सनातन संस्कृति के सचेतक और श्रीराम कथा अनुरागी प्रेममूर्ति प्रेमभूषण का जन्म प्रयाग में हुआ लेकिन उन्होंने अपना कर्म क्षेत्र कानपुर को बनाया है। अब तक उन्होंने 1300 भजनों का गायन किया है। अनेक भजनों की रचना के साथ ही उन्होंने आओ गाएं रामकथा, घर-घर में प्रेमामृत, रामकाज लगी तब अवतारा तथा कैसे जीएं हम यह जीवन जैसे ग्रंथों की रचना की है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News