#JaunpurNews : सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जा रहा है: डीएम | #NayaSaveraNetwork
- डीएम ने ली राशनकार्ड धारकों से सम्बन्ध में जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत-बाकराबाद, वि०ख०-सिरकोनी अभिषेक कुमार की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राशनकार्डधारकों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान मौके पर उपस्थित कार्डधारकों द्वारा प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होना बताया गया। विक्रेता के वितरण एवं व्यवहार की कोई शिकायत नही पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकान पर माह-नवम्बर, 2024 के सापेक्ष राशन का वितरण भी प्रारम्भ कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा वृद्धजन सहित सभी आयु वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन आदि के बारे में भी उपस्थित ग्रामवासियों से पूछा कि उक्त योजनाओं का लाभ मिलता है या नही, जिसपर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि माह-नवम्बर 2024 में राशन वितरण 07 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News