#JaunpurNews : नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 6 लाख की ठगी का आरोप | #NayaSaveraNetwork
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे प्रवक्ता पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव निवासी एक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा साढ़े 6 लाख रुपए ठग लिया गया है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। एसपी के आदेश पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। गांव निवासी दिलीप कुमार का आरोप है कि वर्ष 2016 में उसने टीजीटी कला वर्ग में प्रवक्ता पद के लिए आवेदन किया था। इसी बीच उसकी मुलाकात कबीरुद्दीनपुर गांव में संचालित एक दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत से हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि उसका चयन प्रवक्ता पद पर करा देंगे जिसके एवज में उन्होंने 12 लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि 6 लाख रुपए उन्हें नकद दे दिया। परीक्षा नजदीक आने पर उससे 50 हजार रुपए और लिए गए। परीक्षा परिणाम में वह अपना नाम न देख जब प्रबंधक से बात किया तो उसका नाम अगली सूची में आने को कहकर टालते रहे। यह भी आरोप है कि वर्षों बीत जाने के बाद जब उनसे पैसा वापस मांगा जाता है तो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News