बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। वहीं मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामसहाय दुबे और मनीष दुबे के बीच जमीन में रखे बालू, रेत आदि समान हटाने को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से राम सहाय दुबे 65 वर्ष, मंजू देवी 62 वर्ष व लवकुश दूबे 31 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के मनीष दूबे 46 वर्ष, अमित दूबे 18 वर्ष घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ