#JaunpurNews : सुरक्षित नहीं है पूर्व विधायक का आवास, चोरों ने साफ कर दिया 22 लाख नकद, आभूषण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचवल में मेन मार्ग पर स्थित औराई की पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला के आवास में बीती रात में चोरी हो जाने का समाचार प्रकाश में आया है। इस बाबत उनका भांजे राकेश कुमार ने रामपुर थाने में तहरीर दिया है कि पूर्व विधायक मधुबाला का पचवल में मधु सौरभ पेट्रोल पंप है तथा उसी से सटा हुआ आवास बनाया गया है। जहां पर वह रहती हैं। वह पति छोटे लाल सौरभ (डायरेक्टर रेल मंत्रालय) के पास दिवाली मनाने गई थी कि बीती रात चोरों ने उनके आवास में रखा जेवरात व नगदी उठा ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आशंकावश कुछ लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की रही है। इस बाबत पूर्व विधायक ने बताया कि मेरा 22 लाख रुपए नकद, डेढ़ करोड़ का जेवरात गायब हुआ है। पुलिस को आवास से विधायक के रैक से 50 हजार रुपए नगद, लाईसेंसी रिवाल्वर भी मिला है।